Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

HindiGuru Blog - Tense - present indefinite tense

Tense किसी भी भाषा को अच्छी तरह समझने और बोलने के लिए टेंस की जानकारी होना बहुत जरूरी है । टेंस का अर्थ होता है काल अर्थात कोई भी घटना के घटने के समय को टेंस द्वारा बताया जाता है । यह तो हम सभी जानते हैं कि टेंस तीन प्रकार के होते हैं ।  present tense,  past tense और future tense. अर्थात वर्तमान समय में घटित होने वाली किसी घटना को present tense  से व्यक्त किया जाता है । इसी प्रकार भूतकाल में घटित होने वाली घटना को past tense से व्यक्त किया जाता है और भविष्य में घटने वाली घटना को बताने के लिए future tense का प्रयोग किया जाता है । अब इन तीनों टेंस में प्रत्येक में 4 भाग होते हैं । इनमें प्रथम है indefinite tense या simple tense. पहले हम इस टेंस के बारे में जानते हैं । Indefinite tense या simple tense - किसी साधारण घटना को बताने के लिए या किसी नियमित रूप से होने वाली क्रिया को बताने के लिए या किसी आदत आदि की सूचना देने के लिए इस टेंस का प्रयोग किया जाता है । अब वर्तमान काल यानी present tense में indefinite tense के sentence किस प्रकार बनेंगे यह देखते हैं । Present ...

use of who whose which - HindiGuru blog - prepositions

अंग्रेजी के 2 वाक्यों को जोड़कर जब एक वाक्य बनाया जाता है तब हम  प्रीपोजिशंस का प्रयोग करते हैं । इसे कुछ उदाहरण द्वारा समझते हैं । Use of WHO Ashok teaches English (अशोक अंग्रेजी पढ़ाता है ) Ashok is my neighbour (अशोक मेरा पड़ोसी है ) अब इन दोनों वाक्यों को जोड़कर जब एक वाक्य बनाया जाता है तब इसे अंग्रेजी में इस तरह लिखा जाता है Ashok who is my neighbour, teaches English ( अशोक जो मेरा पड़ोसी है अंग्रेजी पढ़ाता है) यहां हमने who प्रीपोजिशन का प्रयोग किया है अब दूसरा वाक्य देखते हैं Sarla is a good singer ( सरला अच्छी गायिका है) Sarla is the student of class 10th (सरला दसवीं कक्षा की छात्रा है ) अब इन्हें इस तरह से जोड़कर एक वाक्य बनाएंगे Sarala who is the student of class 10th,  is a good singer (सरला जो दसवीं कक्षा की छात्रा है अच्छी गायिका है ) एक अन्य उदाहरण देखते हैं The doctor attended the man ( डॉक्टर ने आदमी की देखभाल की) The man was in a very bad condition ( आदमी बड़ी बुरी हालत में था) The doctor attended the man who was in a very bad c...