Tense किसी भी भाषा को अच्छी तरह समझने और बोलने के लिए टेंस की जानकारी होना बहुत जरूरी है । टेंस का अर्थ होता है काल अर्थात कोई भी घटना के घटने के समय को टेंस द्वारा बताया जाता है । यह तो हम सभी जानते हैं कि टेंस तीन प्रकार के होते हैं । present tense, past tense और future tense. अर्थात वर्तमान समय में घटित होने वाली किसी घटना को present tense से व्यक्त किया जाता है । इसी प्रकार भूतकाल में घटित होने वाली घटना को past tense से व्यक्त किया जाता है और भविष्य में घटने वाली घटना को बताने के लिए future tense का प्रयोग किया जाता है । अब इन तीनों टेंस में प्रत्येक में 4 भाग होते हैं । इनमें प्रथम है indefinite tense या simple tense. पहले हम इस टेंस के बारे में जानते हैं । Indefinite tense या simple tense - किसी साधारण घटना को बताने के लिए या किसी नियमित रूप से होने वाली क्रिया को बताने के लिए या किसी आदत आदि की सूचना देने के लिए इस टेंस का प्रयोग किया जाता है । अब वर्तमान काल यानी present tense में indefinite tense के sentence किस प्रकार बनेंगे यह देखते हैं । Present ...
HindiGuru is a blog which helps you to improve english in easy hindi language. Encludes motivational hindi story. useful for students and averyone.