Skip to main content

HindiGuru blog- how to use preposition - part - 2



Preposition के तहत हम below,  beneath,  under का प्रयोग देखेंगे -


1 below का प्रयोग


जब हम किसी चीज से नीचे के स्थान को बताना चाहते हैं तो below का प्रयोग करते हैं । जैसे
You should not write anything below this line ( आपको इस रेखा के नीचे कुछ नहीं लिखना है)
When we looked around,  we saw  a beautiful sight below us (जब हमने आसपास नजर डाली तो नीचे एक सुंदर दृश्य देखा )

2 beneath का प्रयोग


Beneath का अर्थ भी below और under की तरह "नीचे" होता है पर यह किसी चीज के ठीक नीचे की स्थिति को बताता है जैसे
There was a dog beneath the table (टेबल के ठीक नीचे एक कुत्ता था )
He placed a pillow beneath his head (उसने एक तकिया अपने सिर के नीचे रखा )

3 under का प्रयोग


जब किसी चीज के सीधे नीचे कोई दूसरी चीज हो तो दूसरी चीज के लिए under लाते हैं जैसे
I did not find anything under the chair ( मुझे कुर्सी के नीचे कुछ नहीं मिला)
You cannot stand under this roof ( आप इस छत के नीचे खड़े नहीं हो सकते )

By,  beside, along का प्रयोग


1 by  - इसके कई प्रयोग हैं जिनमें से एक नजदीक होना,  पास में होना, लगा होना के अर्थ में आता है जैसे
There was a hotel by the lake ( झील के पास एक होटल था)
A child was sitting by me ( मेरे बराबर एक बच्चा बैठा था)
A man was standing by the tree (एक आदमी पेड़ के पास खड़ा था )

Beside का प्रयोग

किसी चीज के आजू-बाजू को बताने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है जैसे
There was a post office beside the hospital ( अस्पताल से लगा हुआ एक डाकघर था)
He came and sat beside me ( वह आया और मेरे बराबर बैठ गया)
A police man was standing beside the pole (एक पुलिस वाला खंभे के पास खड़ा था )

Along का प्रयोग

जिस दिशा में कोई और चीज चल रही हो उसी दिशा में चलना बताने के लिए along लाते हैं जैसे
We were walking along the road (हम सड़क के साथ साथ चल रहे थे )
The boat was sailing along the coast ( नाव तट के साथ साथ चल रही थी)
He was driving his scooter along a narrow lane ( वह अपना स्कूटर एक पतली गली के साथ साथ ले जा रहा था)

Behind,  before,  opposite,  beyond का प्रयोग


1 behind - किसी चीज के पीछे जैसे

The shop is behind the school ( दुकान स्कूल के पीछे है)
She was sitting behind me (वह मेरे पीछे बैठी थी )

2 before - किसी के सामने जैसे

He appeared before the interview committee ( वह साक्षात्कार समिति के सामने उपस्थित हुआ)
The table was set before him ( टेबल उसके सामने लगा दी गई)
There was a load truck before him (  उसके सामने भरा हुआ ट्रक था)

3 opposite- आमने-सामने जैसे

We sat opposite each other (हम एक दूसरे के आमने सामने बैठे थे )
The hotel is opposite the railway station ( होटल रेलवे स्टेशन के सामने स्थित है)

4 beyond - परे,  आगे बढ़ कर,  थोड़ी दूरी पर
There was a guest house beyond the forest ( , जंगल की दूसरी तरफ एक अतिथि गृह था)
The village was 2 kilometres beyond the border ( गांव सीमा से 2 किलोमीटर आगे था)

Between,  among, का प्रयोग


1 between - दो चीजों के बीच में जैसे
He had a pain between his shoulders (उसके कंधों के बीच में दर्द था )
There is no railway station between Shahapur and Ratangarh ( शाहपुर और रतनगढ़ के बीच कोई रेलवे स्टेशन नहीं है)

2 among - कई चीजों के बीच में जैसे

The police found a pistol among his things ( उसके सामान के बीच पुलिस को एक पिस्टल मिली)
Among other flower plants he has planted some roses ( दूसरे फूलों के पौधों के बीच उसने कुछ गुलाब लगाए हैं)

Comments

Popular posts from this blog

HindiGuru blog - noun एकवचन और बहुवचन -1 (singular and plural)

NOUNS   के SINGULAR AND PLURAL FORMS  (यानि NOUNS के एकवचन से बहुवचन कैसे बनाते है )  1 बहुवचन ( PLURAL ) ऐसे NOUN का बनाया जाता है जिनकी गिनती हो सके   जैसे   cow , table आदि  । 2   अधिकतर NOUNS का बहुवचन शब्द के अंत में “ s ” या “ es ” लगाकर बनाया जाता है  । 3 “ es ” उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में इनमे से कोई ध्वनि हो   - (i)                  “ स ” जैसे –   glass – glasses, dress – dresses, box – boxes, fox – foxes (ii)                “ श ” जैसे –   bush – bushes, dish – dishes (iii)              “ च ” जैसे –   bench – benches, match - matches 4   “ ies ”   उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में “y” होता है और “y” से पहले कोई   vowel  ...

HindiGuru blog - how to use no - not

Use of " not " and "no" Not और   no का प्रयोग कैसे करते हैं । Not - किसी वाक्य में किसी काम के ना किया जाने को बताने के लिए अक्सर not का प्रयोग किया जाता है । Tense ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है ) वाले verb मैं not लगाते समय विशेष सावधानी रखनी पड़ती है । जिन tense वाले verb मैं कोई helping verb ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है) पहले से मौजूद होता है उनमें not को helping verb के तुरंत बाद लगाते हैं जैसे - Suresh is not in Bhopal these days (सुरेश आजकल भोपाल में नहीं है ) । ध्यान दीजिए इस वाक्य में not का प्रयोग is के बाद में हुआ है यहां "is" helping verb है । I am not interested in chess (मुझे शतरंज में रुचि नहीं है ) यहां not का प्रयोग am के बाद हुआ है जहां "am" helping verb है । They are not going to Hyderabad (वह हैदराबाद नहीं जा रहे हैं ) यहां not का प्रयोग are  के बाद हुआ है जहां "are" helping verb है । He was not in the room ( वह कमरे में नहीं था) यहां not का प्रयोग was के बाद हुआ है जहां "was"  helping verb है ।...