Skip to main content

HindiGuru blog - how to use no - not



Use of " not " and "no"


Not और   no का प्रयोग कैसे करते हैं ।

Not - किसी वाक्य में किसी काम के ना किया जाने को बताने के लिए अक्सर not का प्रयोग किया जाता है । Tense ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है ) वाले verb मैं not लगाते समय विशेष सावधानी रखनी पड़ती है ।
जिन tense वाले verb मैं कोई helping verb ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है) पहले से मौजूद होता है उनमें not को helping verb के तुरंत बाद लगाते हैं जैसे -

Suresh is not in Bhopal these days (सुरेश आजकल भोपाल में नहीं है ) । ध्यान दीजिए इस वाक्य में not का प्रयोग is के बाद में हुआ है यहां "is" helping verb है ।

I am not interested in chess (मुझे शतरंज में रुचि नहीं है ) यहां not का प्रयोग am के बाद हुआ है जहां "am" helping verb है ।

They are not going to Hyderabad (वह हैदराबाद नहीं जा रहे हैं ) यहां not का प्रयोग are  के बाद हुआ है जहां "are" helping verb है ।

He was not in the room ( वह कमरे में नहीं था) यहां not का प्रयोग was के बाद हुआ है जहां "was"  helping verb है ।

You were not called for interview (तुम्हें साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया था ) यहां not का प्रयोग were के बाद किया गया है जहां "were" helping verb है ।

He will not go to the university ( वह विश्वविद्यालय नहीं जाएगा) यह not का प्रयोग will के बाद किया गया है जहां "will" helping verb है ।

They would not come again (वे फिर नहीं आ पाएंगे ) यहां not का प्रयोग would के बाद किया गया है जहां "would" helping verb है।

I shall not do it again (मैं फिर यह नहीं करूंगा ) यहां not का प्रयोग shall के बाद किया गया है जहां " shall" helping verb है ।

You should not throw garbage here (आपको यहां कचरा नहीं फेंकना चाहिए ) यहां  not का प्रयोग should के बाद किया गया है जहां "should" helping verb है ।

He cannot walk without support ( वह बिना सहारे चल नहीं सकता है) यहां not का प्रयोग can के बाद किया गया है जहां "can" helping verb है ।

They could not reach in time (वे सही समय पर नहीं पहुंच सके ) यहां not का प्रयोग could के बाद किया गया है जहां "could" helping verb है ।

You may not get your salary this month ( हो सकता है कि आपको इस माह का वेतन ना मिले) यहां not का प्रयोग may के बाद किया गया है जहां "may" helping verb है ।

She might not leave this place for sometime ( कुछ समय के लिए वह यह स्थान नहीं छोड़ सकती) यहां not का प्रयोग might  के बाद किया गया है जहां "might" helping verb  है ।

You must not smoke ( आपको धूम्रपान नहीं करना चाहिए) यहां not का प्रयोग must  के बाद किया गया है जहां "must" helping verb है ।

I have not seen the film yet ( मैंने फिल्म अभी तक नहीं देखी है) यहां not  का प्रयोग have के बाद किया गया है जहां "have" helping verb है ।

He has not sent us any reply (उसने हमें कोई उत्तर नहीं भेजा है ) यहां not का प्रयोग has के बाद किया गया है जहां has helping verb  है ।

They had not stayed there for many days ( वे वहां बहुत दिन नहीं ठहरे थे) यहां not का प्रयोग had  के बाद किया गया है जहां "had" helping verb है ।

ऊपर बहुत सारे उदाहरण से यह स्पष्ट हो गया होगा कि not  का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है ।

एक से अधिक helping verbs के साथ not का प्रयोग -


कभी किसी वाक्य में एक से अधिक helping verbs भी हो सकते हैं  । ऐसे वाक्यों में not को पहले वाले helping verb के बाद लाते हैं जैसे -
He will have gone home ( वह घर जा चुका होगा) अब इस वाक्य का negative form इस प्रकार होगा
He will not have gone home (वह घर नहीं जा चुका होगा ) यहां वाक्य में verb, "will have gone" जिसमें दो helping verbs, will और have है तो यहां not पहले वाले helping verb यानी will के बाद लिखा जाएगा ।
Akram must not have been in Delhi (अकरम को दिल्ली में नहीं होना चाहिए )
The house would not have been sold (घर बेचा नहीं जा चुका होगा )

Not का लघु रूप -


Not को लघु रूप में इस प्रकार प्रयोग किया जाता है
Is not को isn't  लिख सकते हैं
Are not को aren't  लिख सकते हैं । इसी प्रकार
Was - wasn't
were - weren't
have - haven't
has - hasn't
had - hadn't
do - don't
does - doesn't
did - didn't
shall - shan't
should - shouldn't
will - won't
can - can't
could - couldn't
may - mayn't
might - mightn't
must - mustn't

Negative प्रश्न


"नहीं" के साथ प्रश्न बनाते समय सामान्य रूप से not को subject के बाद लिखा जाता है जैसे -
Is he not an intelligent boy ? ( क्या वह एक होशियार लड़का नहीं है ?)
Was he not coming here daily ? ( क्या वह यहां रोज नहीं आ रहा था ?)
Did he not succeed in the examination ? ( क्या वह परीक्षा में सफल नहीं हुआ ?)

No -


No के दो प्रमुख प्रयोग हैं -
(१) "हां " के विपरीत अर्थ " नहीं " में और
(२) "सब " के विपरीत अर्थ " एक भी नहीं " में

"नहीं" के अर्थ में -

जब किसी प्रश्न का "नहीं" या "जी नहीं"  में जवाब देना है तो उत्तर देने वाला पहले no कहता है और फिर एक not वाला वाक्य उसमें जोड़ देता है जैसे -
प्रश्न ‌- will you come ? ( क्या आप आएंगे ?)
उत्तर - No, I won't. (नहीं मैं नहीं आऊंगा )
प्रश्न - do you understand this ? (क्या यह आपकी समझ में आता है ? )
उत्तर - No, I don't. (जी नहीं नहीं आता है )
No,  I don't think so.

"एक भी नहीं"  के अर्थ में -


जब सब की बात करते हैं तो all का प्रयोग करते हैं जैसे all the boys ( सारे लड़के), all the books ( सारी किताबें), all the animals (सारे जानवर ) । पर जब ऐसी स्थिति बताना है जिसमें कोई एक भी ना हो तो "no"  का प्रयोग किया जाता है जैसे no boy (एक लड़का भी नहीं ), no book ( एक पुस्तक भी नहीं), no animal ( एक जानवर भी नहीं)।

When I reached the classroom there was no student (जब मैं कक्षा में पहुंचा तो कोई भी लड़का वहां नहीं था )
No bus was available for the university ( विश्वविद्यालय के लिए कोई भी बस उपलब्ध न थी)
He typed no letter today ( उसने आज कोई भी पत्र टाइप नहीं किया)
I have no choice but to go ( जाने के अतिरिक्त मेरे पास और कोई विकल्प नहीं है)
It makes no difference to pay today or later ( आज पैसा चुकाने या बाद में चुकाने में कोई अंतर नहीं पड़ता)
I have no problem in staying here ( यहां ठहरने में मुझे कोई समस्या नहीं है)
He found no time to type my letter (उसे मेरा पत्र टाइप करने का कोई समय नहीं मिला )
There is no harm in sitting here ( यहां बैठने में कोई नुकसान नहीं है)
There was no and to his story (उसकी कहानी का कोई अंत ना था )

"No" को जोड़कर नया शब्द बनाना -


कई शब्दों में no को जोड़कर एक नया शब्द बना लेते हैं जैसे -
Nothing - कोई चीज भी नहीं
The police found nothing in the box (पुलिस को बक्से में कोई चीज नहीं मिली )

No one - कोई भी व्यक्ति नहीं
No one came to his help (उसकी सहायता को कोई नहीं आया )

None - कोई एक भी नहीं
None of the books is useful for him (इन किताबों में से एक भी उसके काम की नहीं है )

Nobody - कोई एक भी व्यक्ति नहीं
Nobody will know it (इसका किसी को पता नहीं चलेगा )

Nowhere - कहीं नहीं
Go nowhere (कहीं मत जाओ )
No more - और अधिक नहीं
There are no more chairs (और कुर्सियां नहीं )
No less - इससे कम नहीं
No less than 30 passengers were killed in the railway accident (रेल दुर्घटना में 30 यात्रियों से कम की जान नहीं गई )
No such - कोई ऐसी चीज नहीं
There is no such thing as a flying monkey (उड़ने वाले बंदर जैसी कोई चीज नहीं )
No further - और आगे नहीं
The train is up to Delhi. It goes no further (ट्रेन दिल्ली तक है वह आगे नहीं जाती )

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

HindiGuru blog - noun एकवचन और बहुवचन -1 (singular and plural)

NOUNS   के SINGULAR AND PLURAL FORMS  (यानि NOUNS के एकवचन से बहुवचन कैसे बनाते है )  1 बहुवचन ( PLURAL ) ऐसे NOUN का बनाया जाता है जिनकी गिनती हो सके   जैसे   cow , table आदि  । 2   अधिकतर NOUNS का बहुवचन शब्द के अंत में “ s ” या “ es ” लगाकर बनाया जाता है  । 3 “ es ” उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में इनमे से कोई ध्वनि हो   - (i)                  “ स ” जैसे –   glass – glasses, dress – dresses, box – boxes, fox – foxes (ii)                “ श ” जैसे –   bush – bushes, dish – dishes (iii)              “ च ” जैसे –   bench – benches, match - matches 4   “ ies ”   उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में “y” होता है और “y” से पहले कोई   vowel  ...

HindiGuru blog- how to use preposition - part - 2

Preposition के तहत हम below,  beneath,  under का प्रयोग देखेंगे - 1 below का प्रयोग जब हम किसी चीज से नीचे के स्थान को बताना चाहते हैं तो below का प्रयोग करते हैं । जैसे You should not write anything below this line ( आपको इस रेखा के नीचे कुछ नहीं लिखना है) When we looked around,  we saw  a beautiful sight below us (जब हमने आसपास नजर डाली तो नीचे एक सुंदर दृश्य देखा ) 2 beneath का प्रयोग Beneath का अर्थ भी below और under की तरह "नीचे" होता है पर यह किसी चीज के ठीक नीचे की स्थिति को बताता है जैसे There was a dog beneath the table (टेबल के ठीक नीचे एक कुत्ता था ) He placed a pillow beneath his head (उसने एक तकिया अपने सिर के नीचे रखा ) 3 under का प्रयोग जब किसी चीज के सीधे नीचे कोई दूसरी चीज हो तो दूसरी चीज के लिए under लाते हैं जैसे I did not find anything under the chair ( मुझे कुर्सी के नीचे कुछ नहीं मिला) You cannot stand under this roof ( आप इस छत के नीचे खड़े नहीं हो सकते ) By,  beside, along का प्रयोग 1 by  - इसके कई प्रय...