Skip to main content

HindiGuru blog - noun एकवचन और बहुवचन -1 (singular and plural)



NOUNS  के SINGULAR AND PLURAL FORMS 


(यानि NOUNS के एकवचन से बहुवचन कैसे बनाते है ) 


1 बहुवचन (PLURAL) ऐसे NOUN का बनाया जाता है जिनकी गिनती हो सके  जैसे  cow, table आदि 

2  अधिकतर NOUNS का बहुवचन शब्द के अंत में s या es लगाकर बनाया जाता है 


3 es उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में इनमे से कोई ध्वनि हो  -
(i)                 जैसे   glass – glasses, dress – dresses, box – boxes, fox – foxes
(ii)               जैसे   bush – bushes, dish – dishes
(iii)             जैसे   bench – benches, match - matches

4  ies  उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में “y” होता है और “y” से पहले कोई  vowel  नहीं होता  - ऐसे nouns  में plural (बहुवचन ) बनाने के लिए  “y” हटाकर उसके स्थान पर “i” लिख दिया जाता है और फिर es जोड़ दिया जाता है जैसे
spy – spies, baby – babies, duty – duties, lady – ladies

5     जिन noun के अंत में  “y” है और उसके पहले vowel है (जैसे a,e,i,o,u में से कोई एक हो) तो बहुवचन बनाते समय अंत में केवल “s” लगाया जाता है  जैसे –
boy – boys,  day – days, key – keys, tray – trays, valley – valleys

6  यदि noun के अंत में “o” हो और उसके पहले कोई व्यंजन (consonant) हो तो बहुवचन बनाते समय अंत में es जोड़ दिया जाता है जैसे hero – heroes, potato – potatoes

7 यदि noun के अंत में “o” हो और उसके पहले कोई स्वर (vowel) हो तो बहुवचन बनाते समय अंत में s जोड़ दिया जाता है जैसे radio – radios, bamboo – bamboos

8  जिन noun के अंत में is” हो उनका बहुवचन is” के स्थान पर es” लगाकर बनाया जाता है जैसे
basis – bases,  crisis – crises, analysis – analyses, thesis - theses

9  जिन noun के अंत में f” या  fe” हो उनका बहुवचन f” या  fe” के स्थान पर ves” लगाकर बनाया जाता है जैसे – wife- wives, life – lives, knife – knives, leaf – leaves, thief - thieves

10  जिन noun के अंत में lf” उनका बहुवचन lf” के स्थान पर ves” लगाकर बनाया जाता है जैसे – half- halves, calf – calves, self – selves, wolf – wolves
पर यहाँ gulf अपवाद है यहाँ gulf  का बहुवचन gulfs होता है
11 “f” पर ख़त्म होने वाले ऐसे अनेक noun है जिनमे “s” लगाकर बहुवचन बनाया जाता है जैसे – belief- beliefs, chief – chiefs, proof – proofs, roof – roofs

12  कुछ noun का बहुवचन उनके एकवचन रूप में आने वाले vowel को बदलकर बनाया जाता है जैसे foot – feet, tooth – teeth, mouse – mice, man – men, woman - women

13 इन्हें भी याद रखे  child – children,  ox – oxen

14 कुछ शब्दों में “um” के स्थान पर “a” लिखकर बहुवचन बनाया जाता है जैसे stadium – stadia, medium – media, curriculum – curricula

अब इसके साथ अभ्यास हो जाय – नीचे  में कहाँ गलती है – उत्तर अंत में दिए गए हैं –
1 The Potugese  built many churchs in India
2 We saw monkies jumping from one tree to other
3 He lost four tooths in the accident
4 Mouses have disappeared since the arrival of the cat

उत्तर
1 many churches
2 monkeys jumping
3 four teeth
4 mice have disappeared



कुछ विशेष noun जिनका एकवचन रूप ही होता है अर्थात इनका बहुवचन नहीं बनाया जा सकता

A)    जिन चीजों की गिनती नहीं की जा सकती हो उनका बहुवचन नहीं बनाया जा सकता –
a)     जो स्थितियां, विशेषताएं, विचार या अनुभूतियाँ बताये जिन्हें हम देख और छू न सके – जैसे friendship, happiness, pride.
b)    ऐसी चीजें जिनको हम नापते है या मात्र बताते है – जैसे – sugar, wheat, milk.
c)     जिनसे नयी चीजें बनाई जाती है – जैसे – wood, iron, gold.
d)    जो noun, “ry”  या “ery” पर समाप्त होते है उनका भी बहुवचन अर्थात plural नहीं बनाया जा सकता – जैसे – scenery, machinery, hosiery, poetry, crockery, jewellery.
e)     कुछ समूह बताने वाले शब्दों का plural नहीं होता – जैसे – cattle, people, furniture. ( यहाँ यदि हम peoples  लिखें तो यह बहुवचन रूप नहीं है बल्कि यह अलग अलग राष्ट्रों, समुदायों के सदस्यों के लिए प्रयुक्त होता है )
f)      कुछ noun में अंत में s” लगा होने के बाद भी वे एकवचन रूप में होते है – जैसे – physics, mathematics, economics, measles, news, innings, billiards.
g)     कुछ noun  के एकवचन और बहुवचन रूप सामान होते है जैसे – sheep, deer, series, species


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

HindiGuru blog- how to use preposition - part - 2

Preposition के तहत हम below,  beneath,  under का प्रयोग देखेंगे - 1 below का प्रयोग जब हम किसी चीज से नीचे के स्थान को बताना चाहते हैं तो below का प्रयोग करते हैं । जैसे You should not write anything below this line ( आपको इस रेखा के नीचे कुछ नहीं लिखना है) When we looked around,  we saw  a beautiful sight below us (जब हमने आसपास नजर डाली तो नीचे एक सुंदर दृश्य देखा ) 2 beneath का प्रयोग Beneath का अर्थ भी below और under की तरह "नीचे" होता है पर यह किसी चीज के ठीक नीचे की स्थिति को बताता है जैसे There was a dog beneath the table (टेबल के ठीक नीचे एक कुत्ता था ) He placed a pillow beneath his head (उसने एक तकिया अपने सिर के नीचे रखा ) 3 under का प्रयोग जब किसी चीज के सीधे नीचे कोई दूसरी चीज हो तो दूसरी चीज के लिए under लाते हैं जैसे I did not find anything under the chair ( मुझे कुर्सी के नीचे कुछ नहीं मिला) You cannot stand under this roof ( आप इस छत के नीचे खड़े नहीं हो सकते ) By,  beside, along का प्रयोग 1 by  - इसके कई प्रय...

HindiGuru blog - how to use no - not

Use of " not " and "no" Not और   no का प्रयोग कैसे करते हैं । Not - किसी वाक्य में किसी काम के ना किया जाने को बताने के लिए अक्सर not का प्रयोग किया जाता है । Tense ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है ) वाले verb मैं not लगाते समय विशेष सावधानी रखनी पड़ती है । जिन tense वाले verb मैं कोई helping verb ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है) पहले से मौजूद होता है उनमें not को helping verb के तुरंत बाद लगाते हैं जैसे - Suresh is not in Bhopal these days (सुरेश आजकल भोपाल में नहीं है ) । ध्यान दीजिए इस वाक्य में not का प्रयोग is के बाद में हुआ है यहां "is" helping verb है । I am not interested in chess (मुझे शतरंज में रुचि नहीं है ) यहां not का प्रयोग am के बाद हुआ है जहां "am" helping verb है । They are not going to Hyderabad (वह हैदराबाद नहीं जा रहे हैं ) यहां not का प्रयोग are  के बाद हुआ है जहां "are" helping verb है । He was not in the room ( वह कमरे में नहीं था) यहां not का प्रयोग was के बाद हुआ है जहां "was"  helping verb है ।...