NOUNS के SINGULAR AND PLURAL FORMS
(यानि NOUNS के एकवचन से बहुवचन कैसे
बनाते है )
1 बहुवचन (PLURAL) ऐसे NOUN का बनाया जाता है जिनकी गिनती हो सके जैसे cow, table आदि ।
2 अधिकतर NOUNS का बहुवचन शब्द के अंत में
“s” या “es” लगाकर बनाया जाता है
।
3 “es” उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में इनमे से कोई
ध्वनि हो -
(i)
“स” जैसे – glass – glasses, dress – dresses, box –
boxes, fox – foxes
(ii)
“श” जैसे – bush – bushes, dish – dishes
(iii)
“च” जैसे – bench – benches, match - matches
4 “ies” उन शब्दों के अंत
में लगाते हैं जिनके अंत में “y” होता है और “y” से पहले कोई vowel नहीं होता - ऐसे nouns में plural (बहुवचन ) बनाने के लिए “y” हटाकर उसके स्थान पर “i” लिख दिया जाता है और फिर es जोड़ दिया जाता है जैसे
–
spy – spies, baby – babies, duty – duties, lady – ladies
5 जिन noun के अंत में “y” है और उसके पहले vowel है (जैसे a,e,i,o,u में से कोई एक हो)
तो बहुवचन बनाते समय अंत में केवल “s” लगाया जाता है जैसे –
boy – boys, day –
days, key – keys, tray – trays, valley – valleys
6 यदि noun के अंत में “o” हो और उसके पहले कोई व्यंजन (consonant) हो तो बहुवचन बनाते
समय अंत में es जोड़ दिया जाता है जैसे – hero – heroes, potato – potatoes
7 यदि noun के अंत में “o” हो और उसके पहले कोई स्वर (vowel) हो तो बहुवचन बनाते समय अंत में s जोड़ दिया जाता है जैसे – radio – radios, bamboo – bamboos
8 जिन noun के अंत में “is” हो उनका बहुवचन “is” के स्थान पर “es” लगाकर बनाया जाता है
जैसे
basis – bases,
crisis – crises, analysis – analyses, thesis - theses
9 जिन noun के अंत में “f” या “fe” हो उनका बहुवचन “f” या “fe” के स्थान पर “ves” लगाकर बनाया जाता है
जैसे – wife- wives, life – lives, knife – knives, leaf – leaves, thief - thieves
10 जिन noun के अंत में “lf” उनका बहुवचन “lf” के स्थान पर “ves” लगाकर बनाया जाता है
जैसे – half- halves, calf – calves, self – selves, wolf – wolves
पर यहाँ gulf अपवाद है यहाँ gulf का बहुवचन gulfs होता है
11 “f” पर ख़त्म होने वाले ऐसे अनेक noun है जिनमे “s” लगाकर बहुवचन बनाया
जाता है जैसे – belief- beliefs, chief – chiefs, proof – proofs, roof –
roofs
12 कुछ noun का बहुवचन उनके एकवचन रूप में आने वाले vowel को बदलकर बनाया जाता है जैसे foot – feet, tooth – teeth, mouse – mice, man – men, woman - women
13 इन्हें भी याद रखे child –
children, ox – oxen
14 कुछ शब्दों में “um” के स्थान पर “a” लिखकर बहुवचन बनाया जाता है जैसे stadium – stadia, medium – media, curriculum – curricula
अब इसके साथ अभ्यास हो जाय – नीचे में
कहाँ गलती है – उत्तर अंत में दिए गए हैं –
1 The Potugese built many churchs in
India
2 We saw monkies jumping from one tree to other
3 He lost four tooths in the accident
4 Mouses have disappeared since the arrival of the cat
उत्तर
1 many churches
2 monkeys jumping
3 four teeth
4 mice have disappeared
कुछ विशेष noun जिनका एकवचन रूप ही होता है अर्थात इनका बहुवचन नहीं बनाया जा सकता ।
A) जिन चीजों की गिनती नहीं की
जा सकती हो उनका बहुवचन नहीं बनाया जा सकता –
a) जो स्थितियां, विशेषताएं,
विचार या अनुभूतियाँ बताये जिन्हें हम देख और छू न सके – जैसे friendship,
happiness, pride.
b) ऐसी चीजें जिनको हम नापते
है या मात्र बताते है – जैसे – sugar, wheat, milk.
c) जिनसे नयी चीजें बनाई जाती
है – जैसे – wood, iron, gold.
d) जो noun, “ry” या “ery” पर समाप्त होते है उनका भी बहुवचन अर्थात plural नहीं बनाया जा सकता – जैसे
– scenery,
machinery, hosiery, poetry, crockery, jewellery.
e) कुछ समूह बताने वाले शब्दों
का plural नहीं होता – जैसे – cattle, people, furniture. ( यहाँ यदि हम peoples लिखें तो यह बहुवचन रूप नहीं है बल्कि यह अलग
अलग राष्ट्रों, समुदायों के सदस्यों के लिए प्रयुक्त होता है )
f)
कुछ noun में अंत में “s” लगा होने के बाद भी वे
एकवचन रूप में होते है – जैसे – physics, mathematics, economics, measles, news,
innings, billiards.
g) कुछ noun के एकवचन और बहुवचन रूप सामान होते है जैसे – sheep, deer,
series, species
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThnx and share
ReplyDelete