Skip to main content

HindiGuru blog - use of verb -5



English में अनेक noun ऐसे हैं जिनके साथ कुछ खास verb लाने का चलन पड़ गया है । ऐसे ही कुछ nouns  को प्रस्तुत किया जा रहा है ।

1 purpose (उद्देश्य )
to serve a purpose (किसी उद्देश्य को पूरा करना )
An umbrella serves the purpose of saving us from the sun and the rain (छाता हमें धूप और वर्षा से बचाने का उद्देश्य पूरा करता है )
यहां "purpose" एक noun है  जिसके साथ serve का प्रयोग किया गया है ।

2 Mistake (गलती )
To commit a mistake (कोई गलती करना )
He committed a serious mistake (उसने एक गंभीर गलती की )
यह mistake के साथ commit का प्रयोग किया गया है ।

3 enquiry (छानबीन )
To institute an enquiry ( किसी छानबीन की व्यवस्था करना)
The government instituted an enquiry to find out who was responsible for the irregularity ( सरकार ने यह पता चलाने के लिए कि अनियमितता के लिए कौन जिम्मेदार था छानबीन की व्यवस्था की)

4 scheme ( कार्यक्रम या योजना)
To launch a scheme (किसी कार्यक्रम की शुरुआत करना )
The government launched a new employment scheme (सरकार ने एक नई रोजगार योजना शुरू की )

5 Resignation (त्यागपत्र )
To tender resignation
Mr Agrawal tendered his resignation yesterday ( श्री अग्रवाल ने कल अपना त्याग पत्र पेश कर दिया)

6 crime (अपराध )
To commit a crime ( कोई अपराध करना)
He was found to have committed the murder ( यह पाया गया कि उसने हत्या की है)

7 fine (जुर्माना )
To impose a fine ( कोई जुर्माना लगाना)
The policeman imposed a fine of 50 rupees for not wearing a helmet ( हेलमेट ना पहनने के कारण पुलिस वाले ने ₹50 का जुर्माना किया)

8 tax ( कर)
To Levy a tax (कोई कर लगाना )
The municipal corporation levied the tax on cattle ( नगर निगम ने मवेशी पर कर लगाया)

उपरोक्त 7 और 8 मैं हमने  देखा कि fine और tax  के साथ अलग-अलग शब्द प्रयोग में लाए जाते हैं fine के साथ impose शब्द लगाया जाता है और tax के साथ levy शब्द लगाया जाता है

9 complaint (शिकायत )
To lodge a complaint (कहीं कोई शिकायत दर्ज कराना )
We lodged a complaint to the police commissioner (हमने पुलिस आयुक्त को शिकायत दर्ज करवाई )

10 question ( प्रश्न)
To raise a question (कोई प्रश्न उठाना )
I shall raise a question on the correctness of the report (मैं रिपोर्ट के सही होने पर सवाल उठाऊंगा )

11 issue (मामला या मुद्दा )
To raise an issue (कोई मुद्दा उठाना )
they raised the issue of the corruption of officers in the vidhansabha (उन्होंने विधानसभा में अफसरों के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया )

यह question और issue के साथ एक ही शब्द raise  का प्रयोग किया गया है

12 record - to establish a record (रिकॉर्ड बनाना )
He stablished the record of winning all the 10 elections he had so far fought (उसने उन सारे 10 चुनावों को जीतने का रिकॉर्ड बनाया जो उसने लड़े )

Comments

Popular posts from this blog

HindiGuru blog - noun एकवचन और बहुवचन -1 (singular and plural)

NOUNS   के SINGULAR AND PLURAL FORMS  (यानि NOUNS के एकवचन से बहुवचन कैसे बनाते है )  1 बहुवचन ( PLURAL ) ऐसे NOUN का बनाया जाता है जिनकी गिनती हो सके   जैसे   cow , table आदि  । 2   अधिकतर NOUNS का बहुवचन शब्द के अंत में “ s ” या “ es ” लगाकर बनाया जाता है  । 3 “ es ” उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में इनमे से कोई ध्वनि हो   - (i)                  “ स ” जैसे –   glass – glasses, dress – dresses, box – boxes, fox – foxes (ii)                “ श ” जैसे –   bush – bushes, dish – dishes (iii)              “ च ” जैसे –   bench – benches, match - matches 4   “ ies ”   उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में “y” होता है और “y” से पहले कोई   vowel  ...

HindiGuru blog- how to use preposition - part - 2

Preposition के तहत हम below,  beneath,  under का प्रयोग देखेंगे - 1 below का प्रयोग जब हम किसी चीज से नीचे के स्थान को बताना चाहते हैं तो below का प्रयोग करते हैं । जैसे You should not write anything below this line ( आपको इस रेखा के नीचे कुछ नहीं लिखना है) When we looked around,  we saw  a beautiful sight below us (जब हमने आसपास नजर डाली तो नीचे एक सुंदर दृश्य देखा ) 2 beneath का प्रयोग Beneath का अर्थ भी below और under की तरह "नीचे" होता है पर यह किसी चीज के ठीक नीचे की स्थिति को बताता है जैसे There was a dog beneath the table (टेबल के ठीक नीचे एक कुत्ता था ) He placed a pillow beneath his head (उसने एक तकिया अपने सिर के नीचे रखा ) 3 under का प्रयोग जब किसी चीज के सीधे नीचे कोई दूसरी चीज हो तो दूसरी चीज के लिए under लाते हैं जैसे I did not find anything under the chair ( मुझे कुर्सी के नीचे कुछ नहीं मिला) You cannot stand under this roof ( आप इस छत के नीचे खड़े नहीं हो सकते ) By,  beside, along का प्रयोग 1 by  - इसके कई प्रय...

HindiGuru blog - how to use no - not

Use of " not " and "no" Not और   no का प्रयोग कैसे करते हैं । Not - किसी वाक्य में किसी काम के ना किया जाने को बताने के लिए अक्सर not का प्रयोग किया जाता है । Tense ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है ) वाले verb मैं not लगाते समय विशेष सावधानी रखनी पड़ती है । जिन tense वाले verb मैं कोई helping verb ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है) पहले से मौजूद होता है उनमें not को helping verb के तुरंत बाद लगाते हैं जैसे - Suresh is not in Bhopal these days (सुरेश आजकल भोपाल में नहीं है ) । ध्यान दीजिए इस वाक्य में not का प्रयोग is के बाद में हुआ है यहां "is" helping verb है । I am not interested in chess (मुझे शतरंज में रुचि नहीं है ) यहां not का प्रयोग am के बाद हुआ है जहां "am" helping verb है । They are not going to Hyderabad (वह हैदराबाद नहीं जा रहे हैं ) यहां not का प्रयोग are  के बाद हुआ है जहां "are" helping verb है । He was not in the room ( वह कमरे में नहीं था) यहां not का प्रयोग was के बाद हुआ है जहां "was"  helping verb है ।...