How to use proper verb
उपयुक्त VERB का प्रयोग कैसे
करते हैं -
हिंदी में हम कभी “धोखा खाने” की बात
करते हैं तो कभी “डांट पिलाने” की कभी “छलांग
लगाने” की तो कभी “नकल उड़ाने” की जबकि इन कामों में वास्तविक रूप से “खाने-पीने”, “लगाने” या “उड़ाने” के लिए कुछ शब्द नहीं हैं पर हम ऐसा बोलते या लिखते हैं
क्योंकि ऐसा मुहावरा है ऐसा ही अंग्रेजी में भी है अंग्रेजी में कई अवसरों पर
विशेष VERB का ही प्रयोग किया जाता है और हमें सही
मुहावरेदार भाषा बोलने या लिखने के लिए इन VERB की जानकारी आवश्यक है
जैसे एक शब्द है "take"
1
to take interest ( किसी चीज में रूचि लेना )
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – he takes an interest in music - वह संगीत में रूचि रखता है
2
to take pleasure in ( किसी चीज में ख़ुशी प्राप्त करना )
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – he took pleasure in watching us play -
उसने हमें खेलते देखकर आनंद लिया
3
to take notice of (किसी आपत्तिजनक बात पर ध्यान देना )
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – he took notice of her absence - उनने उस महिला की अनुपस्थिति पर ध्यान दिया
4
to take offence ( बुरा मानना )
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – he took offence at being called a
villager - उसने ग्रामवासी कहे जाने पर कर माना
5
to take care
of (किसी चीज को संभाल कर रखना)
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – I hope you will take care of my child
- मैं आशा करता हूँ की आप मेरे बच्चे को संभाल कर
रखेंगी
6
to take pity on (किसी पर दया करना )
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – He took pity on the old woman and her
children - उसने बूढी औरत और उसके बच्चों पर दया की
7
to take steps to (किसी काम के लिए कदम उठाना )
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – The government took steps to supply
clean drinking water to people - सरकार ने लोगों को साफ पेयजल
की आपूर्ति के लिए कदम उठाये
8
to take hold of (पकड़ना, कब्जे में लेना)
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – He took hold of all the valuables - उसने सारा कीमती सामान कब्जे में ले लिया
9
to take examination (परीक्षा देना, परीक्षा में बैठना )
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – He is taking twelth examination this
year - वह इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा दे रहा है
10
To take effect ( लागू होना )
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – new rates will take effect from the 1st July – नई
दरें पहली जुलाई से लागू होगी
11
to take sides (पक्षपात करना )
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – he should not have taken sides in this matter – उसे इस मामले में पक्षपात नहीं करना
चाहिए था
12
to take stock (लेखा जोखा करना )
इसका वाक्य
इस प्रकार बनेगा – you should take stock of the situation and then decide what to do – तुम्हें परिस्थिति का जायजा लेना चाहिए
और तय करना चाहिए कि क्या किया जाए
13
to take advantage (लाभ
उठाना )
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा – we have
to take advantage of this opportunity - हमें इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए
Comments
Post a Comment