एक नया verb है " give"
To give help - किसी की सहायता करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he wanted to give me help in this matter (वह चाहता था कि इस मामले में मेरी सहायता करें )
To give a ride - सवार करा लेना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he gave me a ride on his scooter to the hospital (उसने मुझे अस्पताल तक अपने स्कूटर पर सवारी दी )
To give an opinion - अपना मत देना ।
इसका वाक्य किस प्रकार बनेगा - he gave a very good opinion in this case (इस बात पर उसने बड़ी अच्छी राय दी )
To give credit - किसी को श्रेय देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - for his success he gives credit to his teachers (अपनी सफलता का श्रेय वह अपने शिक्षकों को देता है )
To give thanks - धन्यवाद करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he gave thanks to all those who congratulated him ( उसने उन सब का धन्यवाद किया जिन्होंने उसे बधाई दी )
To give offence - किसी को नाराज करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - Mukesh gave offence to everyone by his harsh words ( अपने कड़े शब्दों से मुकेश ने हर एक को नाराज किया )
To give a hint - संकेत देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he gave a hint to what is likely to happen ( क्या होने की संभावना है इसका उसने संकेत दिया )
To give warning - चेतावनी देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - the policeman gave him warning not to drive a scooter without a helmet ( पुलिस वाले ने उसे चेतावनी दी कि वह बिना हेलमेट के स्कूटर ना चलाए )
To give an advice - सलाह देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - my uncle gave me an advice not to pay in advance (मेरे चाचा ने मुझे सलाह दी कि मैं पेशगी भुगतान ना करूं )
To give a shock - झटका लगना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - his stupidity gave a shock to me ( उसकी मूर्खता ने मुझे सदमा पहुंचाया )
To give notice - पहले से सूचना देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he gave us 1 month notice to vacate the house ( उसने हमें घर खाली करने के लिए एक माह का नोटिस दिया )
To give an answer - उत्तर देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he gave us an answer in negative ( उसने हमें नहीं में जवाब दिया )
To give rise to - कोई झगड़ा आदि खड़ा करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - his statement gave rise to this dispute (उसके बयान ने यह विवाद खड़ा किया )
To give consideration to - किसी बात पर विचार करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - the minister promised to give consideration to our request ( मंत्री महोदय ने हमारी प्रार्थना पर विचार करने का वादा किया )
To give trouble - कष्ट देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - I am sorry to have given trouble to you (मुझे आप को कष्ट देने का खेद है )
To give permission - अनुमति देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - they did not give us the permission to open a hotel opposite the girls school ( उन्होंने हमें लड़कियों के स्कूल के सामने होटल खोलने की अनुमति नहीं दी )
To give room for - किसी चीज के लिए जगह देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - his explanation does not give any room for doubt ( उसकी व्याख्या संदेह की कोई गुंजाइश नहीं देती )
To give evidence - गवाही देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - nobody is ready to give evidence in this case ( इस मामले में कोई गवाही देने को तैयार नहीं )
To give preference to - तरजीह देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - we must give preference to the local artists (हमें स्थानीय कलाकारों को अधिक पसंद करना चाहिए )
To give effect to - लागू करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - the postal department will give effect to the new rates from the 1st of May ( डाक विभाग 1 मई से नई दरें लागू करेगा )
To give an ear to - ध्यान से सुनना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - give an ear to what he says ( जो वह कह रहा है उसे कृपया ध्यान देकर सुनिए )
To give birth to - जन्म देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - the woman gave birth to twins ( महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया )
इसी प्रकार एक अन्य verb है "pay"
अब हम इसके उदाहरण देखेंगे
To pay the bill - बिल चुकाना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार करेंगे - you have to pay the bill within a week ( आपको बिल 1 सप्ताह के अंदर चुका देना है )
To pay a visit - कर्तव्य समझते हुए कहीं जाना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार करेंगे - I pay a visit to my grandparents at least once a week ( मैं अपने दादा-दादी या नाना-नानी के पास कम से कम हफ्ते में एक बार जाता हूं. )
To pay attention - गंभीरता से ध्यान देना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार करेंगे - you should pay attention to what I am going to say ( मैं जो कहने जा रहा हूं उसे आप गंभीरता से ध्यान में रखें. )
इसी प्रकार एक अन्य verb है "follow"
अब हम इसके उदाहरण देखेंगे
To follow a leader - किसी नेता का अनुयाई होना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार करेंगे - I follow Mahatma Gandhi in every possible way (. मैं हर संभव ढंग से महात्मा गांधी का अनुसरण करता हूं )
To follow an example - किसी उदाहरण का अनुसरण करना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार होगा - he follows the example of his parents (. वह अपने माता-पिता के उदाहरण पर चलता है )
To follow the fashion - फैशन का अनुसरण करना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार होगा - he follows the fashion of the day ( वह अपने समय के फैशन के साथ चलता है)
इसी प्रकार एक अन्य verb है " Lend" इसका अर्थ है उधार
आइए इसे उदाहरण के द्वारा समझते हैं
To lend money - पैसा उधार देना ।
इस वाक्य में इस प्रकार प्रयोग करेंगे - he lent me money to purchase this machine ( उसने इस मशीन को खरीदने के लिए मुझे पैसा उधार दिया. ) यहां हमने lend की जगह lent का प्रयोग किया है क्योंकि बात भूतकाल की हो रही है
शेष जानकारी के लिए अगली पोस्ट अवश्य पढ़िएगा
Comments
Post a Comment