Skip to main content

HindiGuru blog- use of verb - 2


एक नया verb है " give"


To give help - किसी की सहायता करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he wanted to give me help in this matter  (वह चाहता था कि इस मामले में मेरी सहायता करें )
To give a ride - सवार करा लेना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he gave me a ride on his scooter to the hospital   (उसने मुझे अस्पताल तक अपने स्कूटर पर सवारी दी )
To give an opinion - अपना मत देना ।
इसका वाक्य किस प्रकार बनेगा - he gave a very good opinion in this case  (इस बात पर उसने बड़ी अच्छी राय दी )
To give credit - किसी को श्रेय देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - for his success he gives credit to his teachers  (अपनी सफलता का श्रेय वह अपने शिक्षकों को देता है )
To give thanks - धन्यवाद करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he gave thanks to all those who congratulated him ( उसने उन सब का धन्यवाद किया जिन्होंने उसे बधाई दी )
To give offence - किसी को नाराज करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा  - Mukesh gave offence to everyone by his harsh words ( अपने कड़े शब्दों से मुकेश ने हर एक को नाराज किया )
To give a hint - संकेत देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he gave a hint to what is likely to happen ( क्या होने की संभावना है इसका उसने संकेत दिया )
To give warning - चेतावनी देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा  - the policeman gave him warning not to drive a scooter without a helmet ( पुलिस वाले ने उसे चेतावनी दी कि वह बिना हेलमेट के स्कूटर ना चलाए )
To give an advice - सलाह देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - my uncle gave me an advice not to pay in advance  (मेरे चाचा ने मुझे सलाह दी कि मैं पेशगी भुगतान ना करूं )
To give a shock - झटका लगना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - his stupidity gave a shock to me ( उसकी मूर्खता ने मुझे सदमा पहुंचाया )
To give notice - पहले से सूचना देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he gave us 1 month notice to vacate the house ( उसने हमें घर खाली करने के लिए एक माह का नोटिस दिया )
To give an answer - उत्तर देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - he gave us an answer in negative ( उसने हमें नहीं में जवाब दिया )
To give rise to - कोई झगड़ा आदि खड़ा करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - his statement gave rise to this dispute (उसके बयान ने यह विवाद खड़ा किया )
To give consideration to -  किसी बात पर विचार करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा  - the minister promised to give consideration to our request ( मंत्री महोदय ने हमारी प्रार्थना पर विचार करने का वादा किया )
To give trouble - कष्ट देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - I am sorry to have given trouble to you  (मुझे आप को कष्ट देने का खेद है )
To give permission - अनुमति देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - they did not give us the permission to open a hotel opposite the girls school ( उन्होंने हमें लड़कियों के स्कूल के सामने होटल खोलने की अनुमति नहीं दी )
To give room for - किसी चीज के लिए जगह देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा  - his explanation does not give any room for doubt ( उसकी व्याख्या संदेह की कोई गुंजाइश नहीं देती )
To give evidence - गवाही देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - nobody is ready to give evidence in this case ( इस मामले में कोई गवाही देने को तैयार नहीं )
To give preference to - तरजीह देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - we must give preference to the local artists  (हमें स्थानीय कलाकारों को अधिक पसंद करना चाहिए )
To give effect to - लागू करना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - the postal department will give effect to the new rates from the 1st of May ( डाक विभाग 1 मई से नई दरें लागू करेगा )
To give an ear to - ध्यान से सुनना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - give an ear to what he says ( जो वह कह रहा है उसे कृपया ध्यान देकर सुनिए )
To give birth to - जन्म देना ।
इसका वाक्य इस प्रकार बनेगा - the woman gave birth to twins ( महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया )

इसी प्रकार एक अन्य verb  है "pay"
अब हम इसके उदाहरण देखेंगे
To pay the bill - बिल चुकाना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार करेंगे - you have to pay the bill within a week ( आपको बिल 1 सप्ताह के अंदर चुका देना है )
To pay a visit - कर्तव्य समझते हुए कहीं जाना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार करेंगे - I pay a visit to my grandparents at least once a week ( मैं अपने दादा-दादी या नाना-नानी के पास कम से कम हफ्ते में एक बार जाता हूं. )
To pay attention - गंभीरता से ध्यान देना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार करेंगे - you should pay attention to what I am going to say ( मैं जो कहने जा रहा हूं उसे आप गंभीरता से ध्यान में रखें. )

इसी प्रकार एक अन्य verb  है "follow"
अब हम इसके उदाहरण देखेंगे
To follow a leader - किसी नेता का अनुयाई होना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार करेंगे - I follow Mahatma Gandhi in every possible way (. मैं हर संभव ढंग से महात्मा गांधी का अनुसरण करता हूं )
To follow an example - किसी उदाहरण का अनुसरण करना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार होगा - he follows the example of his parents (. वह अपने माता-पिता के उदाहरण पर चलता है )
To follow the fashion - फैशन का अनुसरण करना ।
इसका प्रयोग इस प्रकार होगा - he follows the fashion of the day ( वह अपने समय के फैशन के साथ चलता है)

इसी प्रकार एक अन्य verb  है " Lend" इसका अर्थ है उधार
आइए इसे उदाहरण के द्वारा समझते हैं
To lend money - पैसा उधार देना ।
इस वाक्य में इस प्रकार प्रयोग करेंगे - he lent me money to purchase this machine ( उसने इस मशीन को खरीदने के लिए मुझे पैसा उधार दिया. ) यहां हमने lend की जगह lent का प्रयोग किया है क्योंकि बात भूतकाल की हो रही है
शेष जानकारी के लिए अगली पोस्ट अवश्य पढ़िएगा



Comments

Popular posts from this blog

HindiGuru blog - noun एकवचन और बहुवचन -1 (singular and plural)

NOUNS   के SINGULAR AND PLURAL FORMS  (यानि NOUNS के एकवचन से बहुवचन कैसे बनाते है )  1 बहुवचन ( PLURAL ) ऐसे NOUN का बनाया जाता है जिनकी गिनती हो सके   जैसे   cow , table आदि  । 2   अधिकतर NOUNS का बहुवचन शब्द के अंत में “ s ” या “ es ” लगाकर बनाया जाता है  । 3 “ es ” उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में इनमे से कोई ध्वनि हो   - (i)                  “ स ” जैसे –   glass – glasses, dress – dresses, box – boxes, fox – foxes (ii)                “ श ” जैसे –   bush – bushes, dish – dishes (iii)              “ च ” जैसे –   bench – benches, match - matches 4   “ ies ”   उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में “y” होता है और “y” से पहले कोई   vowel  ...

HindiGuru blog- how to use preposition - part - 2

Preposition के तहत हम below,  beneath,  under का प्रयोग देखेंगे - 1 below का प्रयोग जब हम किसी चीज से नीचे के स्थान को बताना चाहते हैं तो below का प्रयोग करते हैं । जैसे You should not write anything below this line ( आपको इस रेखा के नीचे कुछ नहीं लिखना है) When we looked around,  we saw  a beautiful sight below us (जब हमने आसपास नजर डाली तो नीचे एक सुंदर दृश्य देखा ) 2 beneath का प्रयोग Beneath का अर्थ भी below और under की तरह "नीचे" होता है पर यह किसी चीज के ठीक नीचे की स्थिति को बताता है जैसे There was a dog beneath the table (टेबल के ठीक नीचे एक कुत्ता था ) He placed a pillow beneath his head (उसने एक तकिया अपने सिर के नीचे रखा ) 3 under का प्रयोग जब किसी चीज के सीधे नीचे कोई दूसरी चीज हो तो दूसरी चीज के लिए under लाते हैं जैसे I did not find anything under the chair ( मुझे कुर्सी के नीचे कुछ नहीं मिला) You cannot stand under this roof ( आप इस छत के नीचे खड़े नहीं हो सकते ) By,  beside, along का प्रयोग 1 by  - इसके कई प्रय...

HindiGuru blog - how to use no - not

Use of " not " and "no" Not और   no का प्रयोग कैसे करते हैं । Not - किसी वाक्य में किसी काम के ना किया जाने को बताने के लिए अक्सर not का प्रयोग किया जाता है । Tense ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है ) वाले verb मैं not लगाते समय विशेष सावधानी रखनी पड़ती है । जिन tense वाले verb मैं कोई helping verb ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है) पहले से मौजूद होता है उनमें not को helping verb के तुरंत बाद लगाते हैं जैसे - Suresh is not in Bhopal these days (सुरेश आजकल भोपाल में नहीं है ) । ध्यान दीजिए इस वाक्य में not का प्रयोग is के बाद में हुआ है यहां "is" helping verb है । I am not interested in chess (मुझे शतरंज में रुचि नहीं है ) यहां not का प्रयोग am के बाद हुआ है जहां "am" helping verb है । They are not going to Hyderabad (वह हैदराबाद नहीं जा रहे हैं ) यहां not का प्रयोग are  के बाद हुआ है जहां "are" helping verb है । He was not in the room ( वह कमरे में नहीं था) यहां not का प्रयोग was के बाद हुआ है जहां "was"  helping verb है ।...