Skip to main content

HindiGuru blog- use of verb -4


आइए एक नए verb "keep " के बारे में बात करते हैं ।


To keep a secret - कोई भेद केवल अपने तक रखना ।
इसे इस प्रकार प्रयोग में लाते हैं -
Good friends keeps secrets of others to himself - एक अच्छा मित्र दूसरे के भेद केवल अपने तक रखता है ।

To keep promise - वादा निभाना ।
He is expected to keep his promise - अपेक्षा है कि वह अपने वादे पर अटल रहेगा ।

To keep silence - खामोश रहना ।
The boys should be told to keep silence in the class - लड़कों से कह देना चाहिए कि कक्षा में खामोशी रखें ।
To keep a watch - चौकीदारी करना ।
I want an honest man to keep a watch on my shop - मुझे अपनी दुकान की चौकीदारी के लिए एक इमानदार आदमी चाहिए ।

To keep in dark - अनजान रखना या अंधेरे में रखना ।
I have been kept in the dark about this - मुझे इस बारे में अनजान रखा गया ।


एक अन्य verb "play " है वैसे तो इसका अर्थ खेलना होता है परंतु अलग-अलग परिस्थितियों में इससे अलग अलग तरीके से प्रयोग में लाया जाता है जैसे

To play a trick - चाल चलना ।
He played a very dirty trick with me - उसने मेरे साथ बड़ी बुरी चाल चली ।

To play a part - भूमिका अदा करना ।
He played the part of a boss in an office - उसने दफ्तर के एक अफसर की भूमिका की ।


इसी प्रकार एक अन्य verb है "break" वैसे तो इसका अर्थ होता है तोड़ना परंतु इसे निम्न तरह से भी प्रयोग में लाया जा सकता है -

To break a promise - वादे से फिर जाना ।
He broke the promise that he made to help me - उसने मेरी सहायता करने के वादे को तोड़ दिया ।

To break the law - कानून की अवहेलना करना ।
You should see that you do not break the law - आप को ध्यान रखना चाहिए कि आप कानून को नहीं तोड़ रहे हैं ।

To break the silence - शांति भंग करना ।
His painful cries broke the silence of the ward - उसकी दुख भरी चीखों से वार्ड की खामोशी टूट गई ।



इसी प्रकार एक verb है " lose". आइए इसका  प्रयोग देखते हैं

To lose interest - दिलचस्पी बाकी ना रहना ।
After leaving the college I lost interest in films - कॉलेज छोड़ने के बाद मेरी फिल्मों में दिलचस्पी खत्म हो गई ।

To lose touch with - संपर्क नहीं रहना ।
I lost touch with Pradeep some 15 years ago - मेरा प्रदीप से संपर्क कोई 15 वर्ष पूर्व टूट गया ।

To lose confidence in - किसी पर भरोसा समाप्त हो जाना ।
The officer lost confidence in Kapoor when he got the proof that Kapoor had taken bribe in a case - अफसर का कपूर पर उस समय भरोसा जाता रहा जब उसे एक मामले में कपूर के रिश्वत लेने का सबूत मिला ।

To lose one's temper - गुस्सा करना या क्रोधित होना ।
Santosh loses his temper very quickly - संतोष बहुत जल्द आपे से बाहर हो जाता है ।

Comments

Popular posts from this blog

HindiGuru blog - noun एकवचन और बहुवचन -1 (singular and plural)

NOUNS   के SINGULAR AND PLURAL FORMS  (यानि NOUNS के एकवचन से बहुवचन कैसे बनाते है )  1 बहुवचन ( PLURAL ) ऐसे NOUN का बनाया जाता है जिनकी गिनती हो सके   जैसे   cow , table आदि  । 2   अधिकतर NOUNS का बहुवचन शब्द के अंत में “ s ” या “ es ” लगाकर बनाया जाता है  । 3 “ es ” उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में इनमे से कोई ध्वनि हो   - (i)                  “ स ” जैसे –   glass – glasses, dress – dresses, box – boxes, fox – foxes (ii)                “ श ” जैसे –   bush – bushes, dish – dishes (iii)              “ च ” जैसे –   bench – benches, match - matches 4   “ ies ”   उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में “y” होता है और “y” से पहले कोई   vowel  ...

HindiGuru blog- how to use preposition - part - 2

Preposition के तहत हम below,  beneath,  under का प्रयोग देखेंगे - 1 below का प्रयोग जब हम किसी चीज से नीचे के स्थान को बताना चाहते हैं तो below का प्रयोग करते हैं । जैसे You should not write anything below this line ( आपको इस रेखा के नीचे कुछ नहीं लिखना है) When we looked around,  we saw  a beautiful sight below us (जब हमने आसपास नजर डाली तो नीचे एक सुंदर दृश्य देखा ) 2 beneath का प्रयोग Beneath का अर्थ भी below और under की तरह "नीचे" होता है पर यह किसी चीज के ठीक नीचे की स्थिति को बताता है जैसे There was a dog beneath the table (टेबल के ठीक नीचे एक कुत्ता था ) He placed a pillow beneath his head (उसने एक तकिया अपने सिर के नीचे रखा ) 3 under का प्रयोग जब किसी चीज के सीधे नीचे कोई दूसरी चीज हो तो दूसरी चीज के लिए under लाते हैं जैसे I did not find anything under the chair ( मुझे कुर्सी के नीचे कुछ नहीं मिला) You cannot stand under this roof ( आप इस छत के नीचे खड़े नहीं हो सकते ) By,  beside, along का प्रयोग 1 by  - इसके कई प्रय...

HindiGuru blog - how to use no - not

Use of " not " and "no" Not और   no का प्रयोग कैसे करते हैं । Not - किसी वाक्य में किसी काम के ना किया जाने को बताने के लिए अक्सर not का प्रयोग किया जाता है । Tense ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है ) वाले verb मैं not लगाते समय विशेष सावधानी रखनी पड़ती है । जिन tense वाले verb मैं कोई helping verb ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है) पहले से मौजूद होता है उनमें not को helping verb के तुरंत बाद लगाते हैं जैसे - Suresh is not in Bhopal these days (सुरेश आजकल भोपाल में नहीं है ) । ध्यान दीजिए इस वाक्य में not का प्रयोग is के बाद में हुआ है यहां "is" helping verb है । I am not interested in chess (मुझे शतरंज में रुचि नहीं है ) यहां not का प्रयोग am के बाद हुआ है जहां "am" helping verb है । They are not going to Hyderabad (वह हैदराबाद नहीं जा रहे हैं ) यहां not का प्रयोग are  के बाद हुआ है जहां "are" helping verb है । He was not in the room ( वह कमरे में नहीं था) यहां not का प्रयोग was के बाद हुआ है जहां "was"  helping verb है ।...