Skip to main content

HindiGuru blog - use of Preposition - part - 1



Preposition


अंग्रेजी भाषा में preposition का बहुत महत्व है ये वे शब्द होते हैं जो एक चीज का अन्य किसी चीज से संबंध या उस चीज की स्थिति बताते हैं ।  जैसे -

On ( के ऊपर), in (के अंदर ), with ( के साथ), for (के लिए ), to (को ), from ( से) आदि ।

Preposition बड़े उपयोगी शब्द है और वाक्य में उनका कई प्रकार से प्रयोग होता है ।

1. in,  into,  within,  inside

In का प्रयोग


जब किसी चीज की कहीं अंदर स्थिर स्थिति बताई जा रही हो तो in का प्रयोग किया जाता है जैसे
The key is in the pocket ( चाबी जेब में है)
He lives in a small house (वह एक छोटे घर में रहता है )
Somebody was in the room (कमरे में कोई था )
There are only two students in the class (कक्षा में केवल 2 छात्र हैं )

Into का प्रयोग


जब कोई चीज बाहर से अंदर की तरफ आए तो इस movement को बताने के लिए into को प्रयोग में लाते हैं जैसे
We went into the room (हम चलकर कमरे के अंदर गए )
The boys rushed into the hall (लड़के झपटकर हॉल के अंदर गए )
They were throwing stone into the river ( वे नदी के अंदर पत्थर फेंक रहे थे)
The cat jumped into the well (बिल्ली बाहर से कुएं में कूद गई )
He got into bed ( वह बिस्तर के अंदर चला गया )

Within का प्रयोग


यदि कोई चीज किसी अन्य चीज के अंदर घिरी हुई हो तो within का प्रयोग किया जाता है जैसे
They keep their ornaments within the locker ( वे अपने जेवर एक तिजोरी के अंदर रखते हैं)
The books within the library are kept in an order ( पुस्तकालय के अंदर की किताबें एक क्रम में रखी जाती है)
I shall do everything for you within the rules (मैं तुम्हारे लिए वह सब करूंगा जो नियमों के अंदर होगा )
You can get a reply within a week ( तुम्हें 1 सप्ताह के अंदर अंदर उत्तर मिल सकता है )

Inside का प्रयोग


जब यह बताना हो कि कोई चीज किसी स्थान के बाहर नहीं बल्कि उसकी परिसीमा के अंदर की तरफ है तो हम inside का प्रयोग करते हैं जैसे
He was standing just inside the door ( वह दरवाजे के ठीक अंदर की तरफ खड़ा था)
They went inside the house when it started raining (जब वर्षा होने लगी तो अपने घर के अंदर चले गए )
Police did not find anyone inside the house (पुलिस को घर के अंदर कोई नहीं मिला )
At first he thought that he was inside a prison (पहले उसने सोचा कि वह किसी जेल के अंदर है )
The inside of the box was painted green ( बक्से के अंदर का भाग हरा होता हुआ था)

2 through,  throughout,  across


Through का प्रयोग


किसी चीज को काटते हुए किसी चीज के अंदर घुसते हुए एक तरफ से दूसरी तरफ निकल जाने को through से बताते हैं जैसे
The train went to a tunnel (रेलगाड़ी एक सुरंग से होकर गुजरी )
He was travelling through a desert (वह रेगिस्तान से यात्रा कर रहा था )

Throughout का प्रयोग


किसी स्थान में से होकर किसी पूरी समय अवधि को बताने के लिए throughout का प्रयोग करते हैं जैसे
He had feeling of insecurity throughout his life ( उसे जीवन भर असुरक्षा की भावना रही)
Throughout the day he was busy with his guests ( सारे दिन वह अपने अतिथियों में व्यस्त रहा)
She had been ill throughout the vacation (वह पूरी छुट्टियों भर बीमार रही )
This toothpaste is sold throughout the world ( यह टूथपेस्ट पूरी दुनिया में बिकता है)
This bank has its branches throughout India (इस बैंक की शाखाएं भारत भर में है )
There were effects of the flood throughout the district ( जिलेभर में बाढ़ का प्रभाव था)

Across का प्रयोग


जब हम किसी सतह को पार कर दूसरी तरफ पहुंच जाए तो उसे बताने के लिए across का प्रयोग करते हैं जैसे
The child wanted to go across the road (बच्चा सड़क पार करके दूसरी ओर जाना चाहता था )
He rushed across the railway bridge (वह रेल पुल को दौड़कर पार कर गया )
They put up a banner across the street (उन्होंने सड़क के आर पार एक बैनर लगाए )

3 on,  upon,  above, over

On का प्रयोग


किसी चीज पर स्थिर हालत को बताने के लिए on का प्रयोग करते हैं जैसे
I left my books on the table (मैंने अपनी किताबें मेज पर छोड़ दी )
He put his hand on my shoulder (उसने मेरे कंधे पर अपना हाथ रखा )
She wrote on a small piece of paper ( उसने कागज के एक छोटे से टुकड़े पर लिखा)

Upon का प्रयोग


Upon का प्रयोग on की भांति ही करते हैं परंतु जहां थोड़ा सा movement हो वहां upon का प्रयोग किया जाता है जैसे
The cat jumped upon the table (बिल्ली मेज पर कूदी )
Something dropped upon his head (कोई चीज उसके सिर पर आकर गिरी )

above का प्रयोग


जो चीज किसी दूसरी चीज से ऊंची सतह पर फैली हो तो उसे above से बताते हैं जैसे
He lives in the room above me (वह मेरे ऊपर वाले कमरे में रहता है )

Over का प्रयोग


जो चीज किसी अन्य चीज के ठीक ऊपर है उसे over से बताते हैं जैसे
The child wore a sweater over the shirt (बच्चा शर्ट के ऊपर स्वेटर पहने हुए था )
There is no bridge over the river ( नदी पर कोई पुल नहीं है)
He had an umbrella over his head ( उसके सिर के ऊपर छाता था)

अंग्रेजी में over और  above का प्रयोग लगभग एक जैसा ही होता है ।

Comments

Popular posts from this blog

HindiGuru blog - noun एकवचन और बहुवचन -1 (singular and plural)

NOUNS   के SINGULAR AND PLURAL FORMS  (यानि NOUNS के एकवचन से बहुवचन कैसे बनाते है )  1 बहुवचन ( PLURAL ) ऐसे NOUN का बनाया जाता है जिनकी गिनती हो सके   जैसे   cow , table आदि  । 2   अधिकतर NOUNS का बहुवचन शब्द के अंत में “ s ” या “ es ” लगाकर बनाया जाता है  । 3 “ es ” उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में इनमे से कोई ध्वनि हो   - (i)                  “ स ” जैसे –   glass – glasses, dress – dresses, box – boxes, fox – foxes (ii)                “ श ” जैसे –   bush – bushes, dish – dishes (iii)              “ च ” जैसे –   bench – benches, match - matches 4   “ ies ”   उन शब्दों के अंत में लगाते हैं जिनके अंत में “y” होता है और “y” से पहले कोई   vowel  ...

HindiGuru blog- how to use preposition - part - 2

Preposition के तहत हम below,  beneath,  under का प्रयोग देखेंगे - 1 below का प्रयोग जब हम किसी चीज से नीचे के स्थान को बताना चाहते हैं तो below का प्रयोग करते हैं । जैसे You should not write anything below this line ( आपको इस रेखा के नीचे कुछ नहीं लिखना है) When we looked around,  we saw  a beautiful sight below us (जब हमने आसपास नजर डाली तो नीचे एक सुंदर दृश्य देखा ) 2 beneath का प्रयोग Beneath का अर्थ भी below और under की तरह "नीचे" होता है पर यह किसी चीज के ठीक नीचे की स्थिति को बताता है जैसे There was a dog beneath the table (टेबल के ठीक नीचे एक कुत्ता था ) He placed a pillow beneath his head (उसने एक तकिया अपने सिर के नीचे रखा ) 3 under का प्रयोग जब किसी चीज के सीधे नीचे कोई दूसरी चीज हो तो दूसरी चीज के लिए under लाते हैं जैसे I did not find anything under the chair ( मुझे कुर्सी के नीचे कुछ नहीं मिला) You cannot stand under this roof ( आप इस छत के नीचे खड़े नहीं हो सकते ) By,  beside, along का प्रयोग 1 by  - इसके कई प्रय...

HindiGuru blog - how to use no - not

Use of " not " and "no" Not और   no का प्रयोग कैसे करते हैं । Not - किसी वाक्य में किसी काम के ना किया जाने को बताने के लिए अक्सर not का प्रयोग किया जाता है । Tense ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है ) वाले verb मैं not लगाते समय विशेष सावधानी रखनी पड़ती है । जिन tense वाले verb मैं कोई helping verb ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है) पहले से मौजूद होता है उनमें not को helping verb के तुरंत बाद लगाते हैं जैसे - Suresh is not in Bhopal these days (सुरेश आजकल भोपाल में नहीं है ) । ध्यान दीजिए इस वाक्य में not का प्रयोग is के बाद में हुआ है यहां "is" helping verb है । I am not interested in chess (मुझे शतरंज में रुचि नहीं है ) यहां not का प्रयोग am के बाद हुआ है जहां "am" helping verb है । They are not going to Hyderabad (वह हैदराबाद नहीं जा रहे हैं ) यहां not का प्रयोग are  के बाद हुआ है जहां "are" helping verb है । He was not in the room ( वह कमरे में नहीं था) यहां not का प्रयोग was के बाद हुआ है जहां "was"  helping verb है ।...