Skip to main content

Posts

HindiGuru Blog - Tense - present indefinite tense

Tense किसी भी भाषा को अच्छी तरह समझने और बोलने के लिए टेंस की जानकारी होना बहुत जरूरी है । टेंस का अर्थ होता है काल अर्थात कोई भी घटना के घटने के समय को टेंस द्वारा बताया जाता है । यह तो हम सभी जानते हैं कि टेंस तीन प्रकार के होते हैं ।  present tense,  past tense और future tense. अर्थात वर्तमान समय में घटित होने वाली किसी घटना को present tense  से व्यक्त किया जाता है । इसी प्रकार भूतकाल में घटित होने वाली घटना को past tense से व्यक्त किया जाता है और भविष्य में घटने वाली घटना को बताने के लिए future tense का प्रयोग किया जाता है । अब इन तीनों टेंस में प्रत्येक में 4 भाग होते हैं । इनमें प्रथम है indefinite tense या simple tense. पहले हम इस टेंस के बारे में जानते हैं । Indefinite tense या simple tense - किसी साधारण घटना को बताने के लिए या किसी नियमित रूप से होने वाली क्रिया को बताने के लिए या किसी आदत आदि की सूचना देने के लिए इस टेंस का प्रयोग किया जाता है । अब वर्तमान काल यानी present tense में indefinite tense के sentence किस प्रकार बनेंगे यह देखते हैं । Present ...
Recent posts

use of who whose which - HindiGuru blog - prepositions

अंग्रेजी के 2 वाक्यों को जोड़कर जब एक वाक्य बनाया जाता है तब हम  प्रीपोजिशंस का प्रयोग करते हैं । इसे कुछ उदाहरण द्वारा समझते हैं । Use of WHO Ashok teaches English (अशोक अंग्रेजी पढ़ाता है ) Ashok is my neighbour (अशोक मेरा पड़ोसी है ) अब इन दोनों वाक्यों को जोड़कर जब एक वाक्य बनाया जाता है तब इसे अंग्रेजी में इस तरह लिखा जाता है Ashok who is my neighbour, teaches English ( अशोक जो मेरा पड़ोसी है अंग्रेजी पढ़ाता है) यहां हमने who प्रीपोजिशन का प्रयोग किया है अब दूसरा वाक्य देखते हैं Sarla is a good singer ( सरला अच्छी गायिका है) Sarla is the student of class 10th (सरला दसवीं कक्षा की छात्रा है ) अब इन्हें इस तरह से जोड़कर एक वाक्य बनाएंगे Sarala who is the student of class 10th,  is a good singer (सरला जो दसवीं कक्षा की छात्रा है अच्छी गायिका है ) एक अन्य उदाहरण देखते हैं The doctor attended the man ( डॉक्टर ने आदमी की देखभाल की) The man was in a very bad condition ( आदमी बड़ी बुरी हालत में था) The doctor attended the man who was in a very bad c...

HindiGuru blog- how to use preposition - part - 2

Preposition के तहत हम below,  beneath,  under का प्रयोग देखेंगे - 1 below का प्रयोग जब हम किसी चीज से नीचे के स्थान को बताना चाहते हैं तो below का प्रयोग करते हैं । जैसे You should not write anything below this line ( आपको इस रेखा के नीचे कुछ नहीं लिखना है) When we looked around,  we saw  a beautiful sight below us (जब हमने आसपास नजर डाली तो नीचे एक सुंदर दृश्य देखा ) 2 beneath का प्रयोग Beneath का अर्थ भी below और under की तरह "नीचे" होता है पर यह किसी चीज के ठीक नीचे की स्थिति को बताता है जैसे There was a dog beneath the table (टेबल के ठीक नीचे एक कुत्ता था ) He placed a pillow beneath his head (उसने एक तकिया अपने सिर के नीचे रखा ) 3 under का प्रयोग जब किसी चीज के सीधे नीचे कोई दूसरी चीज हो तो दूसरी चीज के लिए under लाते हैं जैसे I did not find anything under the chair ( मुझे कुर्सी के नीचे कुछ नहीं मिला) You cannot stand under this roof ( आप इस छत के नीचे खड़े नहीं हो सकते ) By,  beside, along का प्रयोग 1 by  - इसके कई प्रय...

HindiGuru blog - use of Preposition - part - 1

Preposition अंग्रेजी भाषा में preposition का बहुत महत्व है ये वे शब्द होते हैं जो एक चीज का अन्य किसी चीज से संबंध या उस चीज की स्थिति बताते हैं ।  जैसे - On ( के ऊपर), in (के अंदर ), with ( के साथ), for (के लिए ), to (को ), from ( से) आदि । Preposition बड़े उपयोगी शब्द है और वाक्य में उनका कई प्रकार से प्रयोग होता है । 1. in,  into,  within,  inside In का प्रयोग जब किसी चीज की कहीं अंदर स्थिर स्थिति बताई जा रही हो तो in का प्रयोग किया जाता है जैसे The key is in the pocket ( चाबी जेब में है) He lives in a small house (वह एक छोटे घर में रहता है ) Somebody was in the room (कमरे में कोई था ) There are only two students in the class (कक्षा में केवल 2 छात्र हैं ) Into का प्रयोग जब कोई चीज बाहर से अंदर की तरफ आए तो इस movement को बताने के लिए into को प्रयोग में लाते हैं जैसे We went into the room (हम चलकर कमरे के अंदर गए ) The boys rushed into the hall (लड़के झपटकर हॉल के अंदर गए ) They were throwing stone into the river ( वे नदी के अंदर पत्थर फ...

HindiGuru blog- use of verb with condition

 शर्त के साथ बात कैसे की जाती है इन दो वाक्यों के बीच में संबंध को समझिए १ पत्थर फेंकोगे  २ शीशा टूट जाएगा पहले वाक्य में एक ऐसी स्थिति है जो अभी उत्पन्न नहीं हुई है । यानी पत्थर अभी फेंका नहीं गया है । यह स्थिति जब उत्पन्न होगी तो इसका एक परिणाम होगा यानी शीशा टूट जाएगा ।  पहला वाक्य एक शर्त प्रस्तुत करता है - " यदि पत्थर फेंकोगे "‌ और दूसरा वाक्य उसके परिणाम को बताता है - " शीशा टूट जाएगा " । अब दोनों वाक्यों को मिलाकर अंग्रेजी में हम इस प्रकार लिखेंगे - if you throw a stone,  the glass will be broken. ( अगर तुम पत्थर फेंकोगे  तो शीशा टूट जाएगा) अंग्रेजी और हिंदी वाक्यों को किस प्रकार बनाया गया है इसकी आप तुलना करेंगे तो आपको दो अंतर साफ दिखाई देगा - 1 if वाले भाग में अंग्रेजी में you throw (तुम फेंकते हो ) लिखा गया है और हिंदी में "फेकोगे "  । ग्रामर की भाषा में अंग्रेजी में throw को simple present tense और हिंदी में ग्रामर की भाषा में " फेकोगे " future tense मैं है । 2 हिंदी में " अगर " वाले भाग को परिणाम वाले भाग ( श...

HindiGuru blog - use of verb -5

English में अनेक noun ऐसे हैं जिनके साथ कुछ खास verb लाने का चलन पड़ गया है । ऐसे ही कुछ nouns  को प्रस्तुत किया जा रहा है । 1 purpose (उद्देश्य ) to serve a purpose (किसी उद्देश्य को पूरा करना ) An umbrella serves the purpose of saving us from the sun and the rain (छाता हमें धूप और वर्षा से बचाने का उद्देश्य पूरा करता है ) यहां "purpose" एक noun है  जिसके साथ serve का प्रयोग किया गया है । 2 Mistake (गलती ) To commit a mistake (कोई गलती करना ) He committed a serious mistake (उसने एक गंभीर गलती की ) यह mistake के साथ commit का प्रयोग किया गया है । 3 enquiry (छानबीन ) To institute an enquiry ( किसी छानबीन की व्यवस्था करना) The government instituted an enquiry to find out who was responsible for the irregularity ( सरकार ने यह पता चलाने के लिए कि अनियमितता के लिए कौन जिम्मेदार था छानबीन की व्यवस्था की) 4 scheme ( कार्यक्रम या योजना) To launch a scheme (किसी कार्यक्रम की शुरुआत करना ) The government launched a new employment scheme (सरकार ने एक नई रोजगार योजना ...

HindiGuru blog - how to use no - not

Use of " not " and "no" Not और   no का प्रयोग कैसे करते हैं । Not - किसी वाक्य में किसी काम के ना किया जाने को बताने के लिए अक्सर not का प्रयोग किया जाता है । Tense ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है ) वाले verb मैं not लगाते समय विशेष सावधानी रखनी पड़ती है । जिन tense वाले verb मैं कोई helping verb ( इस पर अलग से ब्लॉग बना है) पहले से मौजूद होता है उनमें not को helping verb के तुरंत बाद लगाते हैं जैसे - Suresh is not in Bhopal these days (सुरेश आजकल भोपाल में नहीं है ) । ध्यान दीजिए इस वाक्य में not का प्रयोग is के बाद में हुआ है यहां "is" helping verb है । I am not interested in chess (मुझे शतरंज में रुचि नहीं है ) यहां not का प्रयोग am के बाद हुआ है जहां "am" helping verb है । They are not going to Hyderabad (वह हैदराबाद नहीं जा रहे हैं ) यहां not का प्रयोग are  के बाद हुआ है जहां "are" helping verb है । He was not in the room ( वह कमरे में नहीं था) यहां not का प्रयोग was के बाद हुआ है जहां "was"  helping verb है ।...

HindiGuru blog - use of Article -A-An-The

Use of Article - A, An, The - English (अंग्रेजी ) में दो प्रकार के noun माने जाते हैं माने जाते हैं । एक वे जिनकी गिनती हो सके और दूसरे में जिनकी गिनती ना हो सके जैसे - 1 गिनती हो सकने वाले noun जैसे - cow,  window,  postman, tree 2 गिनती ना हो सकने वाले noun जैसे - milk,  iron, bravery. गिने जाने वाले  noun को वाक्य में जब प्रयोग किया जाता है तो उसके साथ अक्सर कोई article  लगाया जाता है । a, an और the को article कहते हैं । इनमें "a" या "an" किसी ऐसे एकवचन noun से पहले लगाते हैं जिनके संबंध में पहले से कोई विशेष परिचय ना हो या जिनकी आम रूप से चर्चा न की गई हो जैसे - a boy is standing outside. ( कोई लड़का बाहर खड़ा है ) यहां हम लड़के को पहले से नहीं जानते हैं । "the " ऐसे noun  के साथ लाते हैं जिनका पहले से परिचय हो या उनकी कोई विशेषता बताई गई हो जैसे - The officer is on leave (अधिकारी छुट्टी पर है) यहां हम दफ्तर के किसी विशेष अफसर के बारे में कह रहे हैं । The Red shirt is very beautiful ( लाल शर्ट बड़ी सुंदर है ) यहां शर्ट की पहचान बत...

HindiGuru blog- use of verb -4

आइए एक नए verb "keep " के बारे में बात करते हैं । To keep a secret - कोई भेद केवल अपने तक रखना । इसे इस प्रकार प्रयोग में लाते हैं - Good friends keeps secrets of others to himself - एक अच्छा मित्र दूसरे के भेद केवल अपने तक रखता है । To keep promise - वादा निभाना । He is expected to keep his promise - अपेक्षा है कि वह अपने वादे पर अटल रहेगा । To keep silence - खामोश रहना । The boys should be told to keep silence in the class - लड़कों से कह देना चाहिए कि कक्षा में खामोशी रखें । To keep a watch - चौकीदारी करना । I want an honest man to keep a watch on my shop - मुझे अपनी दुकान की चौकीदारी के लिए एक इमानदार आदमी चाहिए । To keep in dark - अनजान रखना या अंधेरे में रखना । I have been kept in the dark about this - मुझे इस बारे में अनजान रखा गया । एक अन्य verb "play " है वैसे तो इसका अर्थ खेलना होता है परंतु अलग-अलग परिस्थितियों में इससे अलग अलग तरीके से प्रयोग में लाया जाता है जैसे To play a trick - चाल चलना । He played a very dirty trick with me - उ...

HindiGuru blog- use of verb -3

इसी प्रकार एक अन्य verb है "make" वैसे तो इसका अर्थ होता है "  बनाना" परंतु विशेष परिस्थितियों में इसका प्रयोग अलग अलग होता है जिसे हम नीचे दिए गए उदाहरण के माध्यम से समझेंगे To make haste - जल्दी करना । Make haste otherwise you will miss the train - जल्दी करो नहीं तो तुम्हारी ट्रेन छूट जाएगी । To make a mistake - गलती करना । He made a serious mistake in his calculation - उसने अपने हिसाब में एक गंभीर गलती की । यहां हमने make  का past form "made" लिखा है क्योंकि बात भूतकाल की हो रही है । To make inquiries - पूछताछ करना । The police is making enquiries in this matter - पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है । To make a discovery - खोज करना । The scientists are expected to make a new discovery about Mars - वैज्ञानिकों से मंगल ग्रह के संबंध में एक नई खोज करने की अपेक्षा है । Make a journey - यात्रा करना । They  were planning to make a journey to Port Blair - वे  पोर्ट ब्लेयरयात्रा की योजना बना रहे  थे । To make fun of - मजाक उड़ाना । He was...